darsh news

पत्नी राबड़ी संग लालू ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा फिर निकल गए बासुकीनाथ

lalu-rabri in deoghar

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करवाया गया. 

लालू-राबड़ी ने पूरे विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की, उसके बाद शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक भी किया. बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद लालू अपनी पत्नी राबड़ी के साथ बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान कर गए. 


लालू और राबड़ी रविवार को ही देवघर पहुंच गए थे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. लालू के पहुंचने से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले लालू के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. 

देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे का राजनीतिक असर कितना होता है. लालू-राबड़ी दो दिन के दौरे के बाद आज वापस पटना लौट आएंगे.

Scan and join

darsh news whats app qr