चुनावी माहौल में लालू के साले के बयान से बढ़ेगा बिहार का सियासी पारा, राहुल गांधी को लेकर दे दिया विवादित बयान...
लालू के साले के बयान से बढ़ेगा बिहार का सियासी पारा, राहुल गांधी को लेकर दे दिया विवादित बयान...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही सियासी माहौल गर्म है और अब इसमें लालू यादव के साले सुभाष यादव ने एक बयान दे कर और गर्मी बढ़ा दी है। सुभाष यादव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है और उन्हें बेवकूफ तक कह दिया। दरअसल साधू यादव राहुल गांधी के आर्मी पर सवर्ण जाति के कंट्रोल वाले बयान पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए राहुल गांधी को बेवकूफ तक कह दिया और छठ पर्व पर ड्रामा करने के मुद्दे पर भी घेरा।
सुभाष यादव ने कहा कि राहुल गांधी बेवकूफ आदमी हैं। वे महाबेवकूफ हैं, उन्हें न तो बोलने आता है, न चलने आता और न सहने आता है। मुझे उनकी बात या विचार अच्छी नहीं लगती है। जब भी कोई मुद्दा उठाते हैं तो वह शर्मसार ही करता है। अब उन्होंने कहा है कि सिर्फ फॉरवर्ड लोग ही आर्मी में जाते हैं, यह कैसी बात है। इससे पहले भी वे छठ पर्व को लेकर इसी तरह विवादित बयान दिया था।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप ने कर दिया क्लियर चुनाव बाद किसे देंगे अपना समर्थन, लालू यादव को लेकर भी कही बड़ी बात....
बता दें कि बिहार चुनाव में राजद और कांग्रेस एक साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है और दोनों दलों के नेता लगातार आपसी सामंजस्य बनाने की भी कोशिश करते रहते हैं। कांग्रेस ने काफी विचार और काफी समय लेने के बाद आखिरकार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया जिसके बाद माना जा रहा था कि दोनों दलों के बीच अब बातचीत के जरिये सब कुछ ठीक हो गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सुभाष यादव के इस बयान से अब खलबली मचने वाली है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की सभा को पप्पू ने कर लिया हाईजैक, जब मंच पर पहुंचे तो तारीफ करने से पहले MP ने...