अब 10 सर्कुलर रोड में नहीं रह पायेगा लालू परिवार, भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को जारी किया नोटिस...
राबड़ी देवी को खाली करना पड़ेगा 10 सर्कुलर आवास, भवन निर्माण विभाग ने जारी किया नोटिस...
पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से जहां लंबे समय से 10 सर्कुलर रोड में रह रहे लालू परिवार को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को नोटिस जारी कर बंगला खाली करने के लिए कहा है। इस आवास में राबड़ी देवी अपने परिवार के साथ लंबे समय से रह रही हैं लेकिन उन्हें अब खाली करना होगा।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव की विधायकी तो चली गई, अब बंगले का क्या होगा? ऐसा हुआ तो सरकार...
भवन निर्माण विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के आवासन हेतु पटना केन्द्रीय पूल का आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड आवंटित किया जाता है। इसलिए अब पूर्व के आदेश को खत्म करते हुए बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए आवंटित बंगला दिया जा रहा है।
बता दें कि आवास संख्या 10 सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पिछले 28 वर्षों से रह रही हैं। यहां उनके साथ लालू यादव समेत पूरा परिवार रहता है।
यह भी पढ़ें - पदभार ग्रहण करते ही सम्राट चौधरी ने अपराधी और माफियाओं को दे दी बड़ी चेतावनी, UP की तर्ज पर स्कूल-कॉलेज के आसपास भी...