लालू के बेटे का दूध का टूटा नहीं और..., ओवैसी ने कहा 'तेजस्वी की उम्र और जुबान दोनों ही कच्ची...'
लालू के बेटे का दूध का टूटा नहीं और..., ओवैसी ने कहा 'तेजस्वी की उम्र और जुबान दोनों ही कच्ची...'
कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA और महागठबंधन तो आमने सामने टक्कर में है ही दूसरी तरफ प्रशांत किशोर की जन सुराज और सिमांचल पूर्णिया के मुस्लिम बहुल इलाकों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपना पूरा जोर लगा रही है। प्रशांत किशोर और ओवैसी दोनों ही नेता भले चुनाव अलग लड़ रहे हैं लेकिन उनके निशाने पर NDA के साथ ही महागठबंधन भी है। इसी कड़ी में ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा। कटिहार और किशनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने तेजस्वी यादव को जुबान का कच्चा तक कह दिया।
असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू का बेटा तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता है। उसके दूध के दांत नहीं टूटे हैं लेकिन वह बिहार का मुख्यमंत्री बनने चला है। याद रखना अभी उसकी उम्र और जुबान दोनों ही कच्ची है। गठबंधन कभी इंसाफ नहीं कर सकता है। ओवैसी ने कहा कि लालू का बेटा कहता है कि ओवैसी चरमपंथी है। आप 11 तारीख को वोट डालते समय उन्हें यह दिखा दो कि असली चरमपंथी कौन है।
यह भी पढ़ें - अब ये सेना में भी करना चाहते हैं जाति के नाम पर विभाजन, पिता से करवा लेते, चिराग ने SIR पर भी विपक्ष को घेरा...
ओवैसी ने नीतीश और भाजपा के गठबंधन पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ रह कर एलान कर रहे हैं कि हम हिंदू राष्ट्र बनायेंगे। बिहार में बच्चों को स्कूल से मरहूम रखा गया है, पलायन जारी है। मेरी आप सबसे गुजारिश है कि नीतीश-भाजपा के साथ ही तेजस्वी और उसके गठबंधन को भी रोकिये। बिहार पिछले 20 वर्षों से सिर्फ सत्ता की राजनीति में उलझी हुई है, इस दौरान न तो बिहार का विकास हुआ और न ही सीमांचल का।
यह भी पढ़ें - दस प्रतिशत लोगों का है सेना पर एकाधिकार, राहुल गांधी ने कहा 'हम चाहते हैं की...'