darsh news

लालू के लाल तेज प्रताप ने CM नीतीश और पूरे मंत्रिमंडल को दी बधाई, कहा 'उम्मीद है कि...'

लालू के लाल तेज प्रताप ने CM नीतीश और पूरे मंत्रिमंडल को दी बधाई, कहा 'उम्मीद है कि...'

Lalu's son Tej Pratap congratulated CM Nitish and the entire
लालू के लाल तेज प्रताप ने CM नीतीश और पूरे मंत्रिमंडल को दी बधाई, कहा 'उम्मीद है कि...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद देश भर से उन्हें बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की स्थापना कर बिहार की राजनीति में सक्रिय रहने वाले तेज प्रताप यादव ने भी बधाई दी। राजद सुप्रीमो लालू यादव के लाल तेज प्रताप ने सीएम नीतीश को बधाई देते हुए राज्य की जनता के सपनों को पूरा करने की उम्मीद भी जताई।

यह भी पढ़ें     -       शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली श्रेयसी सिंह ने अब राजनीति में लगाया जबरदस्त निशाना, नीतीश कैबिनेट में हुई शामिल...

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम नीतीश और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदयों को भी बधाई दी और कहा कि हमें उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ जनता का सपना पूरा होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'आदरणीय नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।'

यह भी पढ़ें     -       नीतीश कुमार दीर्घायु हों, सरकार गठन के बाद RJD ने BJP पर किया जबरदस्त हमला, कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr