लालू यादव को याद आने लगे पुराने साथी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंचे मुलाकात करने, रोहिणी के मामले में...
लालू यादव को याद आने लगे पुराने साथी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंचे मुलाकात करने, रोहिणी के मामले में...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद समेत महागठबंधन की करारी हार हुई है। चुनाव के परिणाम के बाद से ही राजद सुप्रीमो लालू यादव एवं राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच शनिवार को राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और नवनिर्वाचित विधायक राहुल कुमार भी राबड़ी आवास पहुंचे।
यह भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी ने छोड़ दिया पार्टी, परिवार से भी तोड़ा नाता, इन व्यक्तियों पर लगाये आरोप...
राबड़ी आवास से लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने अपनी और लालू यादव के तबियत को लेकर कहा कि दोनों ही लोग ठीक हैं। इधर उन्होंने बिहार चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि इसमें मैं क्या कह सकता हूँ। मैं तो लंबे समय से पार्टी से अलग हूँ और चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं था। कहाँ क्या हुआ इसमें मैं कुछ नहीं जानता हूँ और कुछ कह भी नहीं सकता हूँ। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद के अंदर जयचंद के होने की बात पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जो लोग पार्टी में हैं अगर वे कहें तो माना जा सकता है लेकिन दूसरी पार्टी के लोग चाहे जो भी बोलें उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रोहिणी आचार्य के राजनीति और परिवार से किनारा करने के मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि यह सारे सवाल आप उनसे ही पूछ लीजियेगा जब कभी वो आपसे मिलें तो। इसमें मैं क्या कह सकता हूँ।
यह भी पढ़ें - लालू परिवार में बिखराव पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कहा....