लालू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम पर साधा निशाना

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी सरकार पर हमला किया है
सोशल मीडिया X पर हमला करते हुए कहा है कि
10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने
रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया
प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया
स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी
बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया
सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे है।
फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।