darsh news

छपरा में भू-अर्जन कार्यालय का क्लर्क 30, 000 घूस लेते गिरफ्तार...

Land acquisition office clerk arrested for taking bribe of R

Chhapra : छपरा में निगरानी विभाग में छापामारी करते हुए एक घूसखोरी क्लर्क  को अपने गिरफ्त में लिया है और इससे पूरे भू अर्जन कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग  की टीम ने छापेमारी की ।इस छापेमारी में भू अर्जन कार्यालय छपरा के क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। और उक्त घूसखोरी क्लर्क को पड़कर अपने साथ पटना ले गई है।


 वहीं, इस घूसखोर क्लर्क को कलेक्ट्रेट गेट पर निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए दबोच लिया है।इस मामले में निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया की याचिकाकर्ता सोनपुर गोविन्दचक निवासी हर्षवर्धन कुमार सिंह ने  निगरानी विभाग से इस मामले में शिकायत दर्ज की थी कि उनके जमीन जो एनएच निर्माण में एक्वायर हुआ था और उसी एवज में उन्हें 16 लाख रुपए मिला था  और उसी पैसे के दो परसेंट की हिसाब से घूस की मांग की गई थी , जिसमे 30 हजार पर  पूरी डील तय हुई थी आज जैसे ही घूस की राशि  उक्त क्लर्क ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग  की टीम ने  उक्त क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया।



 इसके बाद निगरानी विभागों की टीम नेउपस्थित भीड़ के सामने  उस पैसे का मिलान किया गया और अन्य प्रक्रिया के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।वही इस मामले में याचिकाकर्ता हर्षवर्धन दीक्षित ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट में नया भूमि अधिग्रहण में पेमेंट नहीं कर रहे थे, और पुराने मिले पेमेंट में 2 प्रतिशत की राशि घूस मांग रहे थे, इसी को लेकर निगरानी विभाग को सूचना दी गई थी और आज पकड़ा गया है।

छपरा से पंकज की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr