darsh news

जमुई में सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार आर्मी के जवान को दी गई अंतिम विदाई..

Last farewell given to martyred Army soldier in Jamui

Jamui -गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर बंझुलिया गांव के निकट सड़क हादसे का शिकार हुए बंझुलिया गांव निवासी अजीत पांडे के शहादत पर गया से आये आर्मी 162 के जवानों द्वारा परिवार से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया एवं दुख के इस घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की.उन्हें तिरंगा यात्रा के साथ अंतिम विदाई दी गई.

बता दे,कि सावन माह में खैरा प्रखंड के बाबा  गिधेश्वर नाथ मंदिर से अपने घर लौटने के क्रम में राजेश पांडे पुत्री पत्नी अस्मिता एवं मां बुलबुल देवी एवं एक मित्र नीरज पंडित के साथ अपने ही स्कार्पियो से पूजा अर्चना कर अपने घर बंझुलिया लौट रहे थे, इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकरायी।जिसमें आर्मी जवान अजीत पांडे एवं अठारह माह की पुत्री अदिति की मौत हो गयी. 

घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन एवं मृतक को कब्जे में ले लिया गया एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।वहीं घायल परिजनों का इलाज जारी है अबतक परिवार के कई सदस्यों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr