राजधानी में फिर से हुआ लाठीचार्ज, दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
राजधानी में फिर से हुआ लाठीचार्ज, दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया है। लाठी चार्ज के बाद मौके अभ्यर्थियों की भीड़ तितरबितर हो गई। पुलिस के लाठी चार्ज की वजह से मौके पर भगदड़ मच गई। प्रदर्शनकारी सड़क के दूसरी तरफ भी पहुँच गई जहां कई सामान्य गाड़ियाँ भी भीड़ में फंस गई। बता दें कि दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज से निकल कर सीएम आवास का घेराव करने निकले थे। इस दौरान उन्हें पहले पुलिस ने गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास रोकने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी वहां नहीं रुके और आगे बढ़ते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ें - मानने को तैयार नहीं हैं दारोगा अभ्यर्थी, प्रदर्शनकारी पहुंचे डाकबंगला चौराहा फिर...
डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को डाकबंगला चौराहा पर रोका जहां और एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन अभ्यर्थी वहां अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि हमलोग कोई आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर रहे बल्कि अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से सीएम आवास का घेराव करने निकले हैं। हमारी मांग है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दारोगा भर्ती परीक्षा की घोषणा की जाये और बिहार में दारोगा की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाये। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बिहार पुलिस सेवा भर्ती आयोग से अपना कैलेंडर जारी करने की भी मांग की।
यह भी पढ़ें - पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए क्रेडिट वार शुरू, उद्घाटन से कुछ देर पहले सांसद ने लिखा...