भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भूसर्वेक्षणकर्मियों पर लाठीचार्ज, कई को लगी चोट तो फूटे सर भी...
भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भूसर्वेक्षणकर्मियों पर लाठीचार्ज, कई को लगी चोट तो फूटे सर भी...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मांगों को लेकर अलग अलग विभाग के कर्मी और अभ्यर्थी लगातार राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग प्रतिदिन राजधानी में अलग अलग संगठन के बैनर तले लोग पटना पहुँच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बुधवार को राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए भारी संख्या में भूसर्वेक्षण कर्मी पहुंचे। प्रदर्शनकारी भूसर्वेक्षणकर्मी भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुँच कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। भू सर्वेक्षण कर्मियों ने कहा कि वे लोग लंबे समय से सरकार से अपनी वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है। इतना ही नहीं अपनी मांग को लेकर विरोध करने वाले कर्मियों को नौकरी से भी हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कारतूस 300 में तो पिस्टल और देशी कट्टा..., पटना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में...
हमारी मांग है कि हमारा वेतनमान बढ़ाया जाये साथ ही जिन लोगों को नौकरी से हटाया गया है उनकी नौकरी दुबारा बहाल की जाये। अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध कर रहे लोग जम कर नारेबाजी कर रहे थे। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की लेकिन जब प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां चलाई। पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी भी हुए जबकि कई के सर फूट गए। पुलिस ने बल प्रयोग के द्वारा भाजपा कार्यालय से भीड़ को हटाया।
यह भी पढ़ें - मंत्री जी के पहुंचने के पहले आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता, NDA विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के दौरान मंच पर टूटा...
पटना से द्रक्षा प्रिया की रिपोर्ट