HAM कार्यकर्ता सम्मेलन में लौंडा नाच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उद्घाटन के साथ ही...
HAM कार्यकर्ता सम्मेलन में लौंडा नाच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उद्घाटन के साथ ही...

गया जी: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बीती रात अपने संसदीय क्षेत्र में पारंपरिक लौंडा नाच का आनंद लेते दिखाई दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ही किया था। इसके बाद पूरी रात लोग लौंडा नाच का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम का आयोजन गया जी के अतरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर में आयोजित की गई थी। मामले में बताया गया कि गहलौर थाना के मैदान में रविवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह झकझोर झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता समेत आसपास के लोग जुटे थे। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मंझार बजा कर की।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव को लेकर भाजपा ने उठाया एक और अहम् कदम, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में...
इस दौरान पारंपरिक गीत संगीत और लौंडा नाच का भी आयोजन किया गया जिसमें कलाकार महिलाओं के वेश में हास्य व्यंग्य और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन करते रहे। झूमर की ताल और लौंडा नाच ने माहौल को रंगीन कर दिया जिसके बाद उपस्थित लोग झूमते रहे और कलाकारों की अदाओं और चुटीले संवादों पर दर्शक देर तक ठहाके लगाते रहे। गाँव के बुजुर्गों का कहना था कि झूमर और लौंडा नाच दोनों ही यहाँ की पुरानी परंपराएँ हैं। इनसे समाज में मेल-जोल बढ़ता है और ग्रामीण संस्कृति जीवित रहती है। युवाओं ने भी इस कार्यक्रम को खूब सराहा और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। अंत में सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले वर्षों में इस परंपरा को और भव्य रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - CM ने करीब 12 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन