darsh news

PM मोदी के भाषण पर तेजस्वी का पलटवार,कहा-कुछ किया नहीं तो फिर इधर-उधर की ही बात करेंगे.नीतीश को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Leader of Opposition Tejashwi Yadav's big political attack o

PATNA:-PM मोदी ने गया की चुनावी सभा में लालू परिवार पर जमकर हमला किया है,जिसका जवाब लालू के छोटे लालू सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया है.तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ी बाते कही है. बीजेपी पर नीतीश कुमार को पीएम मोदी की सभा से दूर रखने की रणनीति बनाने का आरोप लगाया है. 

चुनावी सभा के लिए पटना से निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में कुछ किया ही नहीं है और न ही अपने पुराने वादे को पूरा किया है.इसलिए वे लालू परिवार को निशाना बना रहे हैं.तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को अपने काम और पुराने वाले को लेकर बोलना चाहिए थे,पर उस मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं और  इधर-उधर की बात कर रहे हैं.मोदी जी ने देश को बेरोजगारी,महंगाई,गरीबी और जुमला दिया है.इसलिए इसकी चर्चा नहीं कर रहे हैं.

लालटेन का जमाना खत्म होने के पीएम के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है.उनसे ज्यादा हमलोग हाईटेक है.वहीं पीएम मोदी की सभा से सीएम नीतीश के शामिल नहीं होने के मीडिया के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीशजी हमारे चाचा है.वे कामना  करते हैं कि वे जहां भी रहें ठीक से रहें,स्वस्थ रहें ,पर उन्हें जानकारी मिली है कि बीजेपी वालों ने उन्हें पीएम मोदी की सभी से दूर रखने की रणनीति बनाई है.अब बीजेपी ने ये रणनीति क्यों बनाई है,इसका जवाब बीजेपी और जेडीयू ही दे सकती है.

Scan and join

darsh news whats app qr