तीसरी बार राघोपुर से ताल ठोकेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लालू-राबड़ी-मीसा के साथ पहुंचे हाजीपुर...
तीसरी बार राघोपुर से ताल ठोकेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लालू-राबड़ी-मीसा के साथ पहुंचे हाजीपुर...

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से दावा ठोक रहे हैं। तेजस्वी यादव नामांकन के लिए हाजीपुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती भी हाजीपुर गए हैं। हाजीपुर में तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। अपना नामांकन दर्ज करने के बाद तेजस्वी यादव चुनावी प्रचार का भी आगाज करेंगे।
बता दें कि राघोपुर सीट राजद के लिए परंपरागत सीट रहा है और तेजस्वी ने पहली बार 2015 में राघोपुर से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने 2020 में भी इस सीट से दर्ज की और अब तीसरी बार यहां से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि इस सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी राघोपुर के साथ ही मधुबनी के फुलपरास से भी चुनाव लड़ सकते हैं। फुलपरास सीट राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का गृह क्षेत्र है और उनकी अच्छी पकड़ है।
गुरुवार से तेजस्वी यादव चुनावी अभियान की भी शुरुआत करेंगे। उनके साथ VIP चीफ मुकेश सहनी कई मंच पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव इस बार चुनाव रोजगार, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को मुद्दा बना कर मैदान में उतर रहे हैं। उनका खास ध्यान युवा वर्ग पर है और वह रोजगार देने के नाम पर युवाओं को अपने खेमे में करने की लगातार कवायद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर खत्म नहीं हो रहा घमासान, अब कुशवाहा ने कह दिया नामांकन का...