darsh news

सीएम नीतीश की पार्टी में जाति के नाम पर आपस में भिड़े नेता, हुई हाथापाई और...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ हर जाति के लोगों को साधने में जुटी है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में नेता जाति के नाम पर आपस में ही उलझ गए और एक दूसरे के साथ हाथापाई की. इस खास जाति के नेता ने कहा कि...

Leaders in CM Nitish's party clash over caste
सीएम नीतीश की पार्टी में जाति के नाम पर आपस में भिड़े नेता, हुई हाथापाई और...- फोटो : Darsh News

पटना: एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेता हमेशा जाति की राजनीति नहीं करने की बात करते हुए दिखते हैं लेकिन सोमवार को जदयू का प्रदेश कार्यालय रणक्षेत्र में बदल गया। जदयू प्रदेश कार्यालय में जाति की बात करते हुए दो प्रकोष्ठों के नेता आपस में भिड़ गए जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। मामले में जदयू के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य मेहता ने कहा कि उन्हें विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के लिए बुलाया था। प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में विधि प्रकोष्ठ के साथ ही अन्य कई प्रकोष्ठ के नेता भी मौजूद थे। इस दौरान सभी प्रकोष्ठ के नेताओं से संबोधन कराया गया जबकि विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को मौका नहीं दिया गया।

हमारी उपेक्षा देख कर हमने खड़ा हो कर मांग की कि जब सभी प्रकोष्ठ के नेता को बोलने और अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है तो दो मिनट के लिए विधि प्रकोष्ठ के नेता को भी बोलने का मौका दिया जाये। इसी बात पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा कि जदयू में कोयरी जाति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, मारो इसे। और इसके साथ ही करीब 20 से 30 लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसमें मेरा शर्ट फट गया और उन लोगों ने मेरे जेब से करीब 8 हजार रूपये भी निकाल लिए।

यह भी पढ़ें   -     बुर्का चलेगा तो घुंघट भी चलेगा, बिहार चुनाव घोषणा से पहले राजनीतिक दलों में छिड़ी बहस...

जदयू विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष आदित्य मेहता ने कहा कि हमलोग नवादा से आये हैं और हमने पिछले कई महिनों से न सिर्फ अधिवक्ता समाज बल्कि गांवों में घूम कर आम लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निराकरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था की वजह से हमलोग लगातार राज्य सरकार के कामों का प्रचार प्रसार करते हैं और आज मेरे साथ जदयू प्रदेश कार्यालय में इस तरह का बर्ताव हुआ है। हम क़ानूनी रूप से न्याय चाहते हैं और मेरे साथ गलत करने वाले लोगों पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें   -     पवन सिंह से मिलने गई पत्नी ज्योति तो पहुंच गई पुलिस, सोशल मीडिया पर लाइव आ कर रोते हुए कहा 'जो पत्नी का...'

पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr