darsh news

नीतीश मंत्रिमंडल में रखा गया है सभी जाति के नेताओं का खास ख्याल, इस जाति के सबसे अधिक नेता बने हैं मंत्री...

नीतीश मंत्रिमंडल में रखा गया है सभी जाति के नेताओं का खास ख्याल, इस जाति के सबसे अधिक नेता बने हैं मंत्री...

Leaders of all castes have been given special consideration
नीतीश मंत्रिमंडल में रखा गया है सभी जाति के नेताओं का खास ख्याल, इस जाति के सबसे अधिक नेता बने हैं म- फोटो : Darsh News

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ली तो उनके साथ ही 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। नीतीश कैबिनेट में सभी सहयोगी दलों की हिस्सेदारी के साथ ही जातियों का भी खास ख्याल रखा गया है। नीतीश मंत्रिमंडल में एक तरफ नीतीश, अमित शाह और भाजपा ने राजनीति विरासत संभालने वाले पार्टी नेताओं को जगह दी है तो दूसरी तरफ जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे को मंत्रिमंडल में जगह दिलाई है।

नीतीश मंत्रिमंडल में इस बार भी सबसे अधिक हिस्सेदारी राजपूत को दी गई है जबकि भूमिहार, यादव, निषाद, कुर्मी, कोइरी और दुशाध को दो दो पद मिला है जबकि ब्राह्मण, रविदास, मुसहर, पासी, कलवार, कायस्थ, सूरी, धानुक, तेली और कानू समाज को भी हिस्सेदारी दी गई है। नीतीश मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम चेहरे को जगह दी गई है। 

यह भी पढ़ें     -     मैं नीतीश कुमार...., और 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, PM समेत देश भर के गणमान्य रहे मौजूद

देखें कौन मंत्री किस जाति से हैं

नाम
पद
पार्टी
जाति
नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री
जेडीयू
कुर्मी
सम्राट चौधरी
उप-मुख्यमंत्री
बीजेपी
कोइरी
विजय कुमार सिन्हा
उप-मुख्यमंत्री
बीजेपी
भूमिहार
विजय कुमार चौधरी
मंत्री
जेडीयू
भूमिहार
बिजेंद्र प्रसाद यादव
मंत्री
जेडीयू
यादव
श्रवण कुमार
मंत्री
जेडीयू
कुर्मी
मंगल पांडेय
मंत्री
बीजेपी
ब्राह्मण
दिलीप जायसवाल
मंत्री
बीजेपी
कलवार
अशोक चौधरी
मंत्री
जेडीयू
दलित
लेशी सिंह
मंत्री
जेडीयू
राजपूत
मदन साहनी
मंत्री
जेडीयू
निषाद
नितिन नबीन
मंत्री
बीजेपी
कायस्थ
रामकृपाल यादव
मंत्री
बीजेपी
यादव
संतोष सुमन
मंत्री
हम
दलित
सुनील कुमार
मंत्री
जेडीयू
दलित
जमा खान
मंत्री
जेडीयू
मुसलमान
संजय सिंह टाइगर
मंत्री
बीजेपी
राजपूत
अरुण शंकर प्रसाद
मंत्री
बीजेपी
सूड़ी
सुरेंद्र मेहता
मंत्री
बीजेपी
धानुक
नारायण प्रसाद
मंत्री
बीजेपी
तेली
रमा निषाद
मंत्री
बीजेपी
निषाद
लखेंद्र कुमार रौशन
मंत्री
बीजेपी
दलित
श्रेयसी सिंह
मंत्री
बीजेपी
राजपूत
प्रमोद कुमार
मंत्री
बीजेपी
कानू
संजय पासवान
मंत्री
लोजपा-आर
दलित
संजय कुमार सिंह
मंत्री
लोजपा-आर
राजपूत
दीपक प्रकाश
मंत्री
रालोमो
कोइरी


यह भी पढ़ें     -     कल्याण बिगहा का शांत स्वभाव वाला 'मुन्ना' 10वीं बार बना बिहार का मुख्यमंत्री, बचपन के दोस्तों ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr