विपक्ष के साथ कहीं खेला न हो जाए..., शपथ ग्रहण के बाद नवीनगर विधायक ने कर दिया बड़ा दावा...
विपक्ष के साथ कहीं खेला न हो जाए..., शपथ ग्रहण के बाद नवीनगर विधायक ने कर दिया बड़ा दावा...
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित मंत्री और विधायकों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के पहले और बाद में भी पक्ष और विपक्ष के नवनिर्वाचित विधायक कई तरह के दावे करते दिखे। शपथ ग्रहण के बाद दर्श न्यूज से खास बातचीत करते नवीनगर के विधायक चेतन आनंद ने विपक्ष के साथ खेला होने का दावा कर दिया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि इस बार ऐसा भी हो सकता है कि सदन में विपक्ष नहीं बचेगा। ऐसा ही हुआ कि किसी तरह खींच तान कर विपक्ष बना है। लोकतांत्रिक तरीके से वे लोग अपनी बात सदन में रखें सुनी भी जाएगी।
इस दौरान चेतन आनंद ने NDA के विधायकों के राजद के संपर्क में रहने के सवाल पर कहा कि पिछली बार भी वे लोग खेला कर रहे थे उनके साथ हो गया इस बार भी कहीं ऐसा न हो कि उनके साथ खेला हो जाए। चेतन आनंद के इस दावे के बाद अब बिहार की सियासत में खलबली मचने के आसार हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में NDA ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि विपक्ष मात्र 35 सीटों पर सिमट गया। महागठबंधन में सबसे अधिक सीट राजद ने 25 सीट जीते जबकि 6 सीट कांग्रेस, 3 सीट वामदल और 1 सीट पर IIP ने जीती।