darsh news

कांग्रेस नेता हत्याकांड में भाजपा नेता समेत 12 दोषियों को आजीवन कारावास..

Life imprisonment to 12 convicts including BJP leader in Con

Desk- बेगूसराय में दोहरे हत्याकांड में भाजपा नेता समेत 12 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. यह सजा पैक्स अध्यक्ष और कांग्रेस नेता ललन सिंह एवं उनके चचेरा भाई सिपुल सिंह की हत्याकांड में सुनाया गया है.


 मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च 2004 को बेगूसराय जिले के साम्हो प्रखंड के अकबरपुर पुरानी डीह ठाकुरबाड़ी के पास पैक्स अध्यक्ष और कांग्रेस नेता ललन सिंह और उनके चचेरे भाई विपुल सिंह को अपराधियों ने घेर लिया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड का आरोप भाजपा नेता मिथिलेश सिंह समेत अन्य के खिलाफ लगा था. मृतक के भाई मुकेश सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और 2015 में कोर्ट ने सबूत के अभाव पर सभी आरोपियों को रिहा कर दिया था इस कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ मुकेश सिंह ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद  पटना हाई कोर्ट ने इस मामले पर फिर से सुनवाई करने और 4 माह के अंदर इस पर फैसला देने का निर्देश दिया था दोबारा शुरू ही सुनवाई के बाद 10 गवाहों की गवाही कराई गई और फिर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सबा आलम की कोर्ट ने भाजपा नेता मिथिलेश सिंह समेत 12 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Scan and join

darsh news whats app qr