भोजपुरी फ़िल्म की तरह नईकी दुल्हनिया को देवरा से हुआ प्यार, फिर उसके पति ने...

Desk- पति की मौजूदगी में पत्नी ने अपने देवर के साथ सात फेरे ले ली..पति समेत परिवार के सभी सदस्यो ने आशीर्वाद देकर विदा किया. इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है और इसे संबंधित खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह मामला योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश के जौनपुर से है.दरअसल शादी के बाद पति नव नवेली दुल्हन को घर पर छोड़ परदेश चला गया, जिसके बाद घर में उसका देवर ही हर तरह का ख्याल रखने लगा. इस बीच दोनो के बीच नजदीकी ज़्यादा बढ़ गई और दोनो हमबिस्तर होने लगे. फिर महिला प्रेग्नेंट हो गई.
जब पति परदेश से वापस घर लौटा तो उसे अपने छोटे भाई और पत्नी की खास सम्बन्ध के बारे में जानकारी मिली.इससे नाराज़ होकर उसने अपनी पत्नी के साथ रहना छोड़ दिया और अपने परिवार में इस सम्बन्ध को लेकर चर्चा की. परिवार में देवर और भाभी के संबंध को पति-पत्नी के रूप में मान्यता देने की सहमति बन गई और फिर देवर- भाभी की शादी करा दी गई.दोनो ने मंदिर और कोर्ट दोनों जगहों पर जाकर शादी की.