darsh news

नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्करों ने SSB के दो जवानों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Liquor smugglers beat up two SSB jawans on Nepal border, vid

Motihari - शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों का मनोबल साथ में आसमान पर है और रोक-टोक करने पर वह सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दे रहे हैं ताजा मामला पूर्वी चम्पारण से है, जहां शराब तस्करों ने एसएसबी के दो जवानों की पिटाई कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

 शराब तस्कर इतने बेखौफ थे कि उन्हें इस बात की रत्ती भर भी डर नही था कि वो अर्द्धसैनिक बल पर हाथ उठा रहे है जिसका गंभीर परिणाम हो सकता है। भारत नेपाल सीमा के पिलर सांख्य 346/2 के पास की घटना है। जब 20वी वाहनी के एसएसबी जवान अरुण कुमार सिंह और संतोष पांडुरंग सरकारी मोटरसाइकिल से कुण्डवा चैनपुर में अपने कैम्प पर जा रहे थे। तभी इंडो नेपाल बॉर्डर पर मोटरसाइकिल पर शराब से भरी बोरा को देखकर शराब तस्कर को जवानों ने रोका तो तस्कर गांव की तरफ भागा कुछ ही देर में तस्कर की मदद करने अन्य कई तस्कर पहुँच गए और लाठी डंडे से दोनो एसएसबी के जवानों की बुरी तरह से पिटाई कर जख्मी कर दिया है।हालांकि जब पिटाई हो रही थी तब दोनो जवान सिविल वर्दी में थे पर दोनो जवान को स्थानिए ग्रामीण पहचान रहे थे कि वो एसएसबी के जवान है।


घटना को लेकर कुण्डवाचैनपुर थाना में आधा दर्जन नामजद और डेढ़ दर्जन अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बता दे एफआईआर में दर्ज नामजद व्यक्ति ओमप्रकाश साह और अमरजीत कुमार का नेपाल में बॉर्डर पर शराब का कारोबार है।मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr