darsh news

बंगाल से बिहार तक शराब की सप्लाई, कटिहार में तस्करी का भंडाफोड़

Liquor supplied from Bengal to Bihar, smuggling busted in Ka

कटिहार: नए साल के जश्न को लेकर शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। तस्कर बंगाल से अवैध रूप से विदेशी शराब लाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन कटिहार पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी चालाकी कामयाब नहीं हो पा रही है। इसी कड़ी में कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएनजी ऑटो में छिपाकर लाई जा रही बंगाल निर्मित विदेशी शराब को जब्त किया है और ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: बैंक में क्यों पहुंची झाड़ू लेकर महिला?महिला ग्राहक का हंगामा, कांच के दरवाजे टूटे

यह मामला कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंगना रेलवे फाटक के पास का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सीएनजी ऑटो के जरिए बंगाल से विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध सीएनजी ऑटो को रोके जाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और मौके पर ही ऑटो चालक को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: घर से निकला, खेत में मिली लाश… कैमूर मर्डर केस में बड़ा खुलासा

ऑटो की तलाशी लेने पर उसके अंदर भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार चालक की पहचान छोटू के रूप में हुई है, जो अवैध शराब तस्करी में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने मौके से सीएनजी ऑटो को भी जब्त कर लिया और उसे थाने ले जाया गया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चालक और तस्कर के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए साल के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया गया है। इस तरह के अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr