शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों को परोसा जायेगा लिट्टी चोखा, अन्य कई राज्यों के व्यंजन की भी होगी खास व्यवस्था...
शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले अतिथियों को परोसा जायेगा लिट्टी चोखा, अन्य कई राज्यों के व्यंजन की भी होगी खास व्यवस्था...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत देश भर के दिग्गज नेता पटना पहुंच रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी नेताओं के दोपहर के लंच का व्यवस्था होटल मौर्या में किया गया है जबकि शाम में राजभवन में महाभोज का आयोजन किया जा रहा है।
राजभवन में आयोजित महाभोज में बिहार की शान लिट्टी चोखा और मखाने की खीर परोसी जाएगी। इसके साथ ही पंजाब की पहचान मक्के की रोटी और सरसों का साग, बिहार के सिलाव का खाजा, गया जी का अनरसा समेत अन्य कई राज्यों के खास भोजन को भी शामिल किया जा रहा है। राजभवन में आयोजित भोज में करीब 150 अतिथियों की व्यवस्था की जा रही है। भोज में बिहार के अन्य पारंपरिक व्यंजन के साथ ही कम मसाले वाले हरी सब्जियों के खास पकवान परोसे जायेंगे।
यह भी पढ़ें - 'बिहार को सिर्फ बिहारी चलाएंगे', तेजस्वी का नारा संजय यादव का विरोध, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा और फूंका पुतला...
बता दें कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देश भर के NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्ति, वैज्ञानिक, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों के हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। सभी अतिथियों के लिए राजधानी पटना के स्टेट गेस्ट हाउस, पटना जिला गेस्ट हाउस, होटल ताज, मौर्या, चाणक्य समेत अन्य लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक किये गए हैं।