LJP नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी समेत 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, 4 वर्ष बाद आया फैसला...
वर्ष पूर्व हुए LIC अधिकारी की पीट पीटकर हत्या मामले में बिहार शरीफ़ कोर्ट ने हत्या एवं अन्य धाराओं के तहत लोजपा नेता सह अस्थावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे छोटे लाल यादव सहित 6 आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा के साथ 50 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है।

Nalanda : नालंदा में 4 वर्ष पूर्व हुए LIC अधिकारी की पीट पीटकर हत्या मामले में बिहार शरीफ़ कोर्ट ने हत्या एवं अन्य धाराओं के तहत लोजपा नेता सह अस्थावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे छोटे लाल यादव सहित 6 आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा के साथ 50 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर 6 महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। दरअसल, मुख्यालय बिहार शरीफ के बिहार थाना क्षेत्र झिंगनगर मोहल्ले में जमीन पर जबरन मंदिर बनाने को लेकर हुए विवाद में गृह स्वामी LIC अधिकारी दिल्ली में कार्यरत प्रवीण कृष्ण की 20 फरवरी 2021 को अपनी ज़मीन पर JCB लेकर गैरेज बना रहे थे। आरोपितों में लोजपा के पूर्व प्रत्याशी छोटेलाल यादव भी शामिल हैं। वे वर्ष 2015 में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। उन्होंने जदयू को कड़ी टक्कर दी थी। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम संजीव कुमार सिंह ने हत्या के अलावा अन्य धाराओं में भी 5 साल और 2 साल कठोर कारावास की सजा के साथ ही पांच हजार के साथ दो हजार रुपए जुर्माना किया गया है। सभी आरोपित बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ला निवासी हैं।
आरोपित छोटेलाल यादव, भूषण यादव, लाला यादव, वीरमणि यादव, पप्पू कुमार और मनोज कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। एपीपी एसएम असलम ने बताया कि, सभी आठ लोगों की गवाही कराई थी। मृतक तीन भाई थे। वहीं सभी जिले से बाहर रहकर नौकरी करते थे। आरोपितों की गंदी नजर मृतक के परिवार की निजी जमीन पर थी। इस बीच आरोपित बिना अनुमति सूचक की जमीन पर मंदिर का निर्माण कराने लगे। इसकी जानकारी जब प्रवीण समेत अन्य भाइयों को हुई, तो वे बाहर से अपने घर लौटे और चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान 28 फरवरी 2021 को साढ़े बारह बजे दिन में गांव में जेसीबी मशीन आते देख सभी आरोपित और अन्य 15-20 लोगों के साथ लाठी-डंडे लिए हुए आए और प्रवीण कृष्ण को मारपीट कर गंभीरब रूप से जख्मी कर दिया। जब उन्हें बचाने उनके भाई आए, तो उसे भी आरोपितों ने मार-पीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी प्रवीण कृष्ण को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट