लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान

रांची के रैली में हुए हंगामा को लेकर सांसद चिराग पासवान ने कहा
कल प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली है और अप्रत्यक्ष रूप से लगातार यह झड़प होती रही है
यह झड़प का सबसे खूबसूरत उदाहरण पहले चरण का चुनाव रहा है
पहले चरण के चुनाव में जिस तरीके से बीना घटक दलों से बात और चर्चा किए हुए सीटों का बंटवारा किया सिंबल को बांट दिया गया
यह अपने में दर्शाता है कि इस गठबंधन में कम से कम सब कुछ ठीक तो नहीं है
जिस तरीके से पहले चरण में इंडी एलाइंस महागठबंधन जो भी इसके गठबंधन है जिस तरीके से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बिहार आना तक जरूरी नहीं समझा
वाम दलों के नेताओं ने बिहार आना जरूरी नहीं समझा यह और अप्रत्यक्ष है जो लंबे समय तक इस गठबंधन के बीच चल रहा है
प्रत्यक्ष रूप से कल वह दिखाई दिया और यह संस्था जो किसी भी गठबंधन में होनी चाहिए कम से कम वह इंडी गठबंधन में नहीं है
तेजस्वी के यह कहने की लेवल प्ले हो तो 100 सीट भी गठबंधन को नहीं आएंगे चिराग ने कहा
लेवल प्ले ही चल रहा है ऐसे में यह और उनके घटक दल खाता तक खोले यह बड़ी बात होगी