उपेंद्र कुशवाहा के लिए काराकाट में चुनाव प्रचार करेंगे मनोज तिवारी !

लोकसभा चुनाव में इस बार भोजपुरी जगत के कई बड़े चेहरे चुनाव लड़ने जा रहे हैं .बात करे अगर बिहार कि तो इस बार बिहार में न सीर्फ राजनेता बल्कि अभिनेता भी चुनावी रन में उतरे हैं. इस लिस्ट में भोजपुरी जगत के पॉवर स्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल है.पहले पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया इसके बाद अब बिहार के काराकाट सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं .
ऐसे में खबर आ रही है की काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा जो की NDA प्रत्याशी है उनके लिए खुद भोजपुरी जगत के बड़े चेहरे और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी चुनाव प्रचार करेंगे. यह फैसल बीजेपी के तरफ से बीते दिन पवन सिंह ने जो कराकर में रोड शो किया उसमे जो समर्थन उन्हें मिला इसको लेकर लिया है.