darsh news

लवली आनंद ने शिवहर से किया नामांकन,पति आनंद मोहन और विरोधी रितु जायसवाल को लेकर कही बड़ी बात..

Lovely Anand filed nomination from Shivhar, said big things

DESK:- छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है ।इसी कड़ी में आज पहले दिन ही बिहार के सबसे हॉट सीटों में से एक शिवहर संसदीय सीट के लिए  बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी व पूर्व सांसद  लवली आनंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.लवली आनंद ने  मोतिहारी के जिलाधिकारी सह शिवहर के निर्वाची पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के सामने अपना  नामांकन  पत्र  दाखिल किया है.

नामांकनदाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लवली आनंद ने आनंद मोहन को लेकर भी बड़ी बाते कहीं हैं.लवली ने कहा कि जो लोग भी आनंद मोहन जी को बाहुबली बोलते है मैं उन्हें बता दूं कि वो एक बाहुबली नही बल्कि एक कलम बली है ।वो  एक कवि है ,साहित्यकार है ,,स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है और हमारे परिवार ने आज़ादी की लड़ाई में कई कुर्बानियां दी है ।उन्होंने कहा कि इस बार हमलोग बिहार की सभी चालीस सीटें जीतने जा रहे हैं और मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं

अपनी जीत के  प्रति आश्वस्त लवली ने कहा कि जब जनता से मन बना लिया है तो कोई चुनौती ही नही है ।आरजेडी प्रत्याशी रीतु जायसवाल के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर लवली ने कहा कि हमें क्या पता कि हमे कौन गाली दे रहा है और कौन मेरी स्तुति कर रहा है ।हमे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है ।यहाँ की जनता ने आनंद मोहन जी को दो-दो बार सांसद बनाया है और इस बार भी  जनता का आशीर्वाद मिलेगा ।

लवली ने कहा कि विकास हमारा मुद्दा है और शिवहर में रेल लाइन लाना ,रीगा शुगर मिल को चालू कराना ,क्षेत्र में शांति स्थापित करना व शिवहर का विकास हमारा मुख्य मुद्दा है ।

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr