darsh news

आज से शुरू Luv Kush रथ यात्रा, Bihar के सभी जिलों का Bus करेगी भ्रमण, 22 January को पहुंचेगी Ayodhya

Luv Kush Rath Yatra starts from today, bus will tour all the

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसको लेकर बिहार से भी लव कुश रथ यात्रा की शुरुआत की जा रही है.

रथ बहुत सारी सुविधाओं से लैस है.

इस रथ यात्रा में 500 से अधिक लोग शामिल होंगे.

बिहार प्रदेश लव कुश समाज के द्वारा लव कुश रथ यात्रा की शुरुआत की गई. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, भाजपा विधायक नंद किशोर यादव सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.


"देश के लोगों को बिहार से लगाव हैं"

वहीं, इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि देश वासियों के साढ़े चार सौ साल का सपना पूरा होने वाला हैं. इसलिए बिहार के लोग काफ़ी उत्साहित हैं. सम्राट चौधरी ने सभी दलों को भी इस यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार मां सीता की भूमि है. देश के लोगों को बिहार से लगाव हैं.


बता दें कि यह यात्रा बिहार के हर जिले से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या पहुंचने के साथ ही इस यात्रा का समापन हो जाएगा. इस रथ यात्रा के संयोजक जेपी वर्मा हैं. इस रथ के माध्यम से बिहार के लोगों को प्रभु श्री राम के आदर्शों को बताया जाएगा.

Scan and join

darsh news whats app qr