darsh news

रांची के राजकुमार कहे जाने वाले ,पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का टेनिस अवतार

M.S Dhoni on Ground

क्या आपको पता है कि क्रिकेट के लीजेंड और  अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह कभी कभी टेनिस में भी हाथ आजमाते हैं.रांची के जेएससीए कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट के प्रदर्शनी मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को अपने जोड़ीदार सुमित कुमार बजाज के साथ जीत दर्ज की.

 मुकाबले के दौरान जेएससीए टेनिस कोर्ट में धौनी की फिटनेस और चुस्ती देखने लायक थी. बता दें कि धोनी ने हाल में ही अपने घुटनों की सर्जरी कराई है. जिसके बाद टेनिस मैच के दौरान वे पूरी तरह से फिट नजर आए.माही का फॉरहैंड व बैकहैंड के साथ साथ ड्रॉप भी लाजवाब रहा. माही कोर्ट में चुस्त युवा प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह दौड़ते नजर आए.

धोनी ने टूर्नामेंट में इसलिए हिस्सा नही लिया था कि उनका फोकस आने वाले समय में आईपीएल क्रिकेट मैच पर है. लेकिन धोनी ने प्रदर्शनी मैच में अपने हाथ आजमाये और  टेनिस खिलाडियों को ट्रॉफी देकर  सम्मानित भी  किया....

Scan and join

darsh news whats app qr