प्रदेश की आम जनता के हित में है बिजली स्मार्ट मीटर: मदन सहनी

शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री राणा रणधीर सिंह मौजूद रहे।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए जाने पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिजली स्मार्ट मीटर आम जनता के हित में है लेकिन विपक्ष के नेतागण राजनीति की भावना से इसका विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के वादे को मदन सहनी झूठा प्रलोभन करार दिया। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक राजद की सरकार थी लेकिन कभी हर गांव के हर घर तक बिजली पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया। वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से गरीबों का घर एलईडी बल्ब से रौशन हो रहा है।