darsh news

DARBHANGA के जाले थाना प्रभारी को DIG बाबूराम ने किया निलंबित..

Madhubani's Jaale police station in-charge suspended by DIG

DESK- थाना पर हमला कर हाज़त में बंद कर फर्जी वोटरों को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरभंगा पर क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने दरभंगा जिले के जाले थाना प्रभारी बिपिन बिहारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी.

बताते चलें कि 20 मई को मतदान के दिन 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र और दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में बोगस वोटिंग की कोशिश करते  3 युवती और 1 युवक को पकड़ा गया था.शामिल थे। देर रात भीड़ ने चारों आरोपियों  को थाने में घुसकर पुलिस अभिरक्षा से बल पूर्वक छुड़ा लिया था.

जिले के एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने SDPO ज्योति कुमारी को इस मामले की जांच करने को कहा। मामले में एसडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपी। बताया कि देवरा-बंधौली के हक्कानिया मदरसा के बूथ संख्या 85 पर फर्जी मतदान करने के आरोप में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद सभी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था

रात के 11 बजे 150 से 200 की संख्या में उपद्रवी थाने पर आये और बल पूर्वक चारों को छुड़ाकर अपने साथ ले गये। इतनी बड़ी संख्या को पुलिस नहीं रोक पाई। थानेदार भी उन्हें रोक पाने में विफल रहे। वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना समय पर नहीं दी गयी। एसडीपीओ की रिपोर्ट के बाद जाले थानेदार बिपिन बिहारी को सस्पेंड कर दिया गया 

Scan and join

darsh news whats app qr