darsh news

महिला बता रही युवक को पति : 3 साल पहले हरियाणा में शादी करने का दावा... मामला जानकर आप हो जाएंगे दंग...

बाढ़ के काजीचक में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां एक महिला बाढ़ के काजीचक निवासी राहुल कुमार को अपना पति बता रही है और कह रही है कि 3 साल पहले उसने हरियाणा में शादी की थी।

Mahila bata rahi yuvak ko pati : 3 saal pehle Haryana mein s
महिला बता रही युवक को पति- फोटो : Darsh News

Patna : बाढ़ के काजीचक में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां एक महिला बाढ़ के काजीचक निवासी राहुल कुमार को अपना पति बता रही है और कह रही है कि 3 साल पहले उसने हरियाणा में शादी की थी। महिला के अनुसार उसकी शादी पहले आनंद कुमार नामक व्यक्ति से हुई थी। राहुल कुमार आनंद कुमार के रिश्ते का भाई था और वह वहां आता-जाता रहता था। इसी क्रम में महिला और राहुल कुमार के बीच प्रेम हो गया। उसके बाद राहुल ने सब दिन रखने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। हालांकि, कोर्ट मैरिज या किसी भी तरह के शादी का प्रमाण नहीं है। लेकिन, लड़की का दावा है कि उसने शादी किया था और साथ वाले जितने भी फोटो थे उसने मोबाइल से डिलीट कर दिया है। महिला निर्मला कुमारी सोमवार को शाम 6 बजे बताई की पहला शादी झूठ बोलकर कराया गया था। जब शादी हुआ तो पता चला कि लड़का का कोई घर बार नहीं है। इस दौरान राहुल ने उसे जीवन भर साथ देने का वादा करके अपने साथ ले गया और साथ रहने लगा। महिला बताती है कि, उसे 3 साल का बच्चा भी है। लेकिन अब जब घर आई है तो उसे कोई रखना नहीं चाह रहा है। लेकिन उस समय सभी घरवालों ने सपोर्ट करने की बात कही थी। लेकिन अब बात से मुकर रहे हैं। वहीं जब राहुल की मां एवं भाई से बात की गई तो उन्होंने महिला को रखने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनलोगों का इससे कोई मतलब नहीं है । महिला झूठ बोल रही है।

वहीं इस संबंध में महिला ने बाढ़ थाने में आवेदन लिखकर न्याय की गुहार भी लगाई है। फिलहाल डायल 112 की पुलिस पहुंचकर महिला को थाने ले आई है। इस पूरे प्रकरण में स्थानीय ग्रामीणों से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले भी इसकी पंचायती की गई थी। राहुल नामक लड़का सही में इस महिला को पिछले 3 साल से रख रहा था । आइए आपको सुनवाते हैं कि ग्रामीण एवं पूर्व वार्ड पार्षद ने क्या कुछ बताया है।



बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-ke-19-jilon-mein-bhari-baarish-ki-chetavani-kahin-aapka-jila-bhi-to-nahi-hai-shamil-Dekhen-800493

Scan and join

darsh news whats app qr