darsh news

महिला विधायक कॉमन वेल्थ शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह ने किया SSSA का उद्घाटन

बिक्रम में साकेत सिंह शूटिंग अकादमी बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन शुभारंभ

Mahila Vidhayak Common Wealth Shooting Gold Medalist Shreyas
साकेत सिंह शूटिंग अकादमी का शुभारंभ- फोटो : Darsh News

Patna : बिक्रम स्थित अख्तियारपुर में साकेत सिंह शूटिंग एकेडमी बिहार स्टेट राईफल एसोसिएशन के द्वारा पचीस मीटर व पचास मीटर एयर राईफल पिस्टल का शुभारंभ किया गया। इस ट्रेनिंग सेंट्रर का उद्घाटन जमुई की महिला विधायक कॉमन वेल्थ शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह ने किया। श्रेयसी सिंह ने पचीस मीटर पिस्टल में प्रदर्शन कर शूटिंग एकेडमी की शुभारंभ की। बिहार स्टेट लेवल के चार सौ प्रतियोगी इस शूटिंग में अपने अपने जिले से बेहतर प्रदर्शन करने आये।

 वहीं बिहार स्टेट एसोसियन के साथ नेशनल राईफल एसोसियन के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह, ग्वालियर से प्रियांशु गुप्ता, जगवंदन सेवा संस्थान से साकेत सिंह, दिल्ली से अंजन कुमार सिंह, एयरफोर्स से मतिश कुमार, अहमदाबाद से ओमप्रकाश पुष्पकर आई एस एस एफ जज के रूप में मैच को सफलता पूर्वक आयोजन कराने हेतु तकनीकी पदाधिकारी दिखे। वही बातचीत के क्रम में साकेत सिंह ने बताया कि आज पचीस मीटर की राईफल शूटिंग मे बिहार स्टेट में पहले मैच का शुभारंभ हुआ है, इस तरह की प्रतियोगिता से बिहार पुलिस में नौकरी की संभावना बढ़ी है, क्योंकि सरकार का ही निर्देश है, मैडल लाओ नौकरी पाओ। एकेडमी में जगवंदन सेवा संस्थान ग्रुप में प्रभाकर कुमार, बिटेश्वर पंडित, दीपक कुमार, सूरज कुमार आदि सदस्यों के साथ भोलेन्टियर की मुस्तैदी देखी गई।


बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr