darsh news

Love Affair : 'मैं प्यार करता हूं वो बात नहीं करती'... बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर किया चाकू से हमला...

एक नाबालिग छात्र ने अपनी ही क्लासमेट छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं दोनों 10वीं क्लास के छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है।

"Main pyaar karta hoon wo baat nahi karti"... Boyfriend ne g
बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर किया चाकू से हमला- फोटो : Darsh News

Bhagalpur : भागलपुर से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग छात्र ने अपनी ही क्लासमेट छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं दोनों 10वीं क्लास के छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। छात्रा रोज़ की तरह कोचिंग पढ़ने गई थी, तभी आरोपी छात्र भी वहां पहुंचा और दोनों कोचिंग सेंटर से करीब 50 मीटर दूर माछीपुर चौक आए। आपको बता दें कि, शुरू में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई लेकिन अचानक कहासुनी बढ़ गई। इसी बीच लड़के ने मुर्गा काटने वाला चाकू निकाला और छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में छात्रा के हाथ पर 3 जगह गहरे जख्म आए हैं, इतना कि, हाथ का मांस 2 से 3 इंच तक बाहर निकल आया। वहीं, पेट में भी गंभीर चोट लगी है। वारदात के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि, लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान मौके पर पहुंचे कुछ पत्रकार घटना का वीडियो बना रहे थे तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। यहां तक कि, पुलिस जब आरोपी को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। वहीं दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Prakriti-ki-leela-hai-aparmpaar-mahila-ne-ek-saath-teen-bachchon-ko-diya-janm-parijanon-ne-mithai-baantkar-manayi-khushiyan-252642

Scan and join

darsh news whats app qr