पटाखा फोड़ मनाया मैथिली की जीत का जश्न तो पड़ोसी ने कर दी पिटाई, अररिया में भारी बवाल...
पटाखा फोड़ मनाया मैथिली की जीत का जश्न तो पड़ोसी ने कर दी पिटाई, अररिया में भारी बवाल...
अररिया: शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद NDA खेमा में काफी ख़ुशी है और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लोग जगह जगह पटाखे फोड़ कर खुशियाँ मना रहे हैं। दरभंगा के अलीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत पर अररिया में जश्न मानना दो युवकों पर भारी पड़ गया। पटाखा फोड़ने को लेकर अचानक कुछ लोगों ने उसके घर में घुस कर लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे वे दोनों जख्मी हो गए। घटना अररिया के भरगामा की है जहाँ मैथिली ठाकुर की जीत का जश्न मना रहे दो युवकों की आसपास के लोगों ने जम कर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं घायल युवकों के समर्थन में शनिवार को दर्जनों लोगों ने महथावा बाजार बंद करवा दिया और हंगामा करने लगे। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है।
घायलों की पहचान दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के नरमा श्यामपुर गांव के रहने वाले प्रेम कुमार और सदानंद देव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों अररिया के भरगामा में किराये के मकान में रह कर अपना कुछ कारोबार करते हैं। शुक्रवार की शाम अलीनगर विधानसभा सीट से मैथिली ठाकुर की जीत से खुश हो कर दोनों अपने घर के बाहर पटाखा फोड़ने लगे तभी कुछ लोग लाठी डंडे से लैस हो कर आये और उसकी पिटाई करने लगे। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और स्थिति को नियंत्रित किया लेकिन तब तक दोनों जख्मी हो चुके थे। आनन फानन में मकान मालिक अजय शाह ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया।
घटना को लेकर पीड़ितों ने बताया कि बीती शाम करीब 8:30 बजे दोनों अपने घर के बाहर मैथिली ठाकुर की जीत की ख़ुशी में पटाखा फोड़ रहे थे तभी पडोसी युवक लाठी डंडे से लैस हो कर घर में घुसे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। घटना को लेकर शनिवार को लोगों ने महथावा बाजार को बंद कर दिया और हमलावरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गई लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और काफी देर तक स्थिति अफरातफरी से भरा रहा। वहीं मामले में भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें - CM से मिलने पहुँचने लगे हैं NDA के नेता, चिराग ने कहा 'उनके नेतृत्व में हमने..'