कल के मतदान के लिए तैयार हैं मैथिली, जीत के बाद क्या करेंगी वह भी बताया, तेजस्वी-राहुल पर भी....
कल के मतदान के लिए तैयार हैं मैथिली, जीत के बाद क्या करेंगी वह भी बताया, तेजस्वी-राहुल पर भी....
दरभंगा: बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है और अब कल मतदाता सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।
जीत हार का नहीं है डर
मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं जब से भी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आई तब से लेकर अब तक दिन रात या अपनी थकान कुछ भी नहीं देखा, लोगों के बीच गई और मुलाकात की। उन्होंने जीत हार के सवाल पर कहा कि मुझे इस वक्त जीत हार की बात ध्यान में नहीं है बल्कि मैं इतनी सौभाग्यशाली हूँ और इतने लोगों का मुझे आशीर्वाद मिला है जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मेरी मेहनत का परिणाम कल लोगों के चेहरे पर दिखेगा कि अब लोग मुझे किस तरह से प्यार देते हैं। मैं जहां भी जाती हूँ लोग मुझे स्वीकार करते हैं।
महिलाएं चाहतीं हैं नीतीश-मोदी का साथ
मैथिली ठाकुर ने गायिकी से सीधे राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि यह भगवान सब कुछ कर रहे हैं। मुझे भगवान जहाँ लेकर जा रहे हैं मैं जा रही हूँ। मैं किसी संशय या डर के बिना भगवान के दिए रास्ते पर चल रही हूँ। मैथिली ने कहा कि मैं जितने भी जगह गई और खास कर महिलाओं के बीच तो यही समझ में आया कि सरकार ने पिछले 20 वर्षों में उन्हें जो दिया है तो लोग अभी मोदी जी और नीतीश जी का साथ ही चाहते हैं। पिछले 20 वर्षों में महिलाओं को काफी सम्मान मिला है।
यह भी पढ़ें - 'मैं भी अनंत' अभियान पर भड़के सूरजभान, कहा 'मोकामा के मतदाता डरेंगे नहीं बल्कि....'
लोग खुद ही कहते हैं विकास की बातें
मैंने खुद अनुभव तो नहीं किया लेकिन लोग कहते हैं कि पहले क्या स्थिति थी उसके बाद NDA सरकार में जो बदलाव आये और खास कर लड़कियों को जब साइकिल मिली और लड़कियां ख़ुशी से स्कूल जाती थीं वह दौर मैंने भी देखा है। घरों में कई तरह की सुविधाएं दी गई। निरंतर जितनी चीजें हुई वह सब बहुत बेहतर है। मैथिली ने कहा कि मेरे पास राजनैतिक अनुभव तो कम है लेकिन अब जब मैं इस क्षेत्र में आई हूँ तो मुझे इतनी चीजें सीखने को मिल रही हैं कि मुझे लगता है यह मेरा सौभाग्य हैं। मैं जहाँ भी जाती हूँ तो मुझे कोई चिंता ही नहीं होती और न ही कुछ बताना पड़ता है, लोग खुद ही बताते हैं और आशीर्वाद भी देते हैं।
अपने क्षेत्र में लगाउंगी बड़ा उद्योग
मैथिली ने राजनीति में आने के बाद ट्रोल होने के सवाल पर कहा कि मैं जानती हूँ। ये ट्रोल मेरे लिए गहने हैं। ट्रोल करने वाले अपना कंटेंट बनाते हैं क्योंकि उनका पेज और पेट दोनों मेरे यानि मैथिली ठाकुर नाम से चल रहा है। उनके पेज पर व्यू भी मेरे नाम से आ रहे हैं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैथिली ने तेजस्वी के हर घर सरकारी नौकरी को लेकर कहा कि यह तो प्रैक्टिकल नहीं है। अगर आप मेरे विजन की बात करूं तो मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैं कोई बड़ा उद्योग लगाने की कोशिश करूंगी ताकि बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सके। झूठे वादे करना और बोलना लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ ही होगा। मैं एक प्रत्याशी के तौर पर वही बोल रही हूँ जो कर सकूं, और जो बोल रही हूँ वह कर के भी दिखाउंगी।
हम जीतेंगे बिहार
मैथिली ठाकुर ने राहुल गांधी के द्वारा लगाये जा आरोपों को लेकर कहा कि विरोधी हैं तो कुछ तो बोलना है। पहले मैं नर्वस होती थी लेकिन अब सीख गई हूँ कि चुनाव के समय में लोग कीचड़ उछालने के लिए एक्टिव हो जाते हैं। मैं उन लोगों के मुद्दों और आरोपों पर ध्यान भी नहीं देती हूँ क्योंकि कुछ भी सही नहीं है। मैं तो अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सोच रही हूँ जिसमें मैं सड़कों, स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, डिग्री कॉलेज की कोशिश करूंगी। मैथिली ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हमारी जो उम्मीदें हैं हम उससे अधिक सीटें जीतेंगे और बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....