मैथिली - खेसारी आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन, सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थकों से की आने की अपील...
मैथिली - खेसारी आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन, सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थकों से की आने की अपील...

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी हलचल का माहौल है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है और आज बिहार में दो लोकप्रिय कलाकार भी सियासी रण में कूदने वाले हैं। दोनों ही लोकप्रिय कलाकार आज अपना नामांकन प्रत्याशी के तौर पर करने जा रहे हैं।
एक तरफ लोकगायिका मैथिली ठाकुर मधुबनी के अलीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी तो दूसरी तरफ भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में दोनों ही कलाकारों ने सोशल मीडिया से जानकारी देते हुए अपने समर्थकों को नामांकन सभा में आने का आह्वान किया।
बता दें कि लोकगायिका मैथिली ठाकुर भाजपा की टिकट पर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं तो दूसरी तरफ काफी हां ना के बीच राजद की टिकट पर खेसारी लाल यादव आज अपना नामांकन करवाएंगे। खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार की शाम पार्टी की सदस्यता दिलाई तो बीते दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मैथिली ठाकुर को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी।