लालू राज में पहले बैच में ही पलायन कर गये थे मैथिली के पिता, बेटी के राजनीति में आने की बात कर कह दी बड़ी बात...
बीते दिनों लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार भाजपा संगठन प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की जिसके बाद राजनीति में आने के कयास लगाये जा रहे हैं. मैथिली ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए...

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा और सीट शेयरिंग के हंगामे के बीच मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि मैथिली को भाजपा दरभंगा या मधुबनी के किसी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। हालाँकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि भाजपा की तरफ से नहीं की गई है लेकिन मैथिली ने अपनी इक्षा जरुर जताई है। मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि कहा कि मैने भी टीवी पर देखा है लेकिन अभी कुछ आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है तो अभी कुछ कह नहीं सकते। मैथिली ने कहा मैं बिहार गई थी तो वहां नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई थी और बिहार के भविष्य के बारे में भी बात हुई थी। फिलहाल कुछ आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, देखते हैं।
इसके साथ ही मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के लिए अपने मनपसंद सीट की भी चर्चा की और एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो निश्चित मै अपने गांव वाले इलाके से लड़ना चाहूंगी क्योंकि वहां से मुझे काफी लगाव है। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर देश के लिए मुझे कुछ योगदान देना पड़े तो इसके लिए मैं हमेशा ही खड़ी हूं और तैयार हूं, बाकी सब भगवान के ऊपर है। बता दें कि मैथिली ठाकुर मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से आती हैं तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा उन्हें बेनीपट्टी सीट से मैदान में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें - बिहार के सियासी मंच पर फ़िल्मी कलाकारों का हो रहा जमावड़ा, पवन-मैथिली के बाद अब अक्षरा सिंह ने...
इस बीच मैथिली ठाकुर के पिता ने भी बेटी के चुनाव लड़ने की खबरों पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बिहार में सबकुछ ठीक ठाक था लेकिन लालू यादव की सरकार बनने पर अचानक जातीय उन्माद शुरू हो गया जिसकी वजह से पलायन भी शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि मैं पलायन के पहले बैच में ही बिहार छोड़ दिया था। वहां जातीय उन्माद के बीच हिंसा शुरू हो गई थी, लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे किये जाने लगे तो ऐसे में मजबूरन उन्हें भी पलायन करना पड़ा और वे करीब 30 साल पहले ही दिल्ली चले आये। दिल्ली आने के बाद संगीत की कुछ जानकारी थी तो किसी तरह से दूसरे को संगीत सिखाने का काम शुरू किया और अपना जीवन यापन करने लगे। फिर शादी हुई और बच्चे हुए तो अब बच्चे भी कुछ कुछ करते हुए यहां तक पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव की सरकार बनने के बाद एकदम से माहौल बदल गया और राज्य में पलायन होने लगा। NDA की सरकार बनने पर फिर से बिहार में चीजें ठीक होने लगी और अभी के समय में स्थिति सामान्य हो रही है। मैथिली के पिता ने कहा कि NDA की सरकार बनने के बाद बिहार में विकास जरुर हुआ है और अब जरूरत है लोगों को बिहार वापस आने और अपना योगदान देने की ताकि बिहार और भी आगे बढ़ सके। मैथिली के पिता ने अपनी बेटी के राजनीति में आने और विधायक बनने की बात पर ख़ुशी जाहिर की।
यह भी पढ़ें - रूठे चिराग जा सकते हैं प्रशांत किशोर के साथ! अपनी बात पर अड़े तो दौड़े दौड़े मनाने पहुंचे भाजपा नेता...