बिहार में इस सीट से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर, विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद दिए संकेत...
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पार्टी से चर्चित चेहरे को मैदान में उतारने की कवायद में जुटी है। बीते दिनों नित्यानंद राय और विनोद तावड़े ने बिहार की...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब निर्वाचन आयोग ने तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है इस बीच सभी दल अपने उम्मीदवार के चयन में पूरे जोर शोर से लगी हुई है। भाजपा अक्सर चुनावों में स्थानीय स्तर के मशहूर कलाकारों को भी चुनावी मैदान में उतारती है और इस बार खबर आ रही है कि बिहार के मधुबनी की रहने वाली सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी चुनावी मैदान में आ सकती हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मैथिली ठाकुर ने खुद ही कुछ संकेत जरूर दिए हैं।
मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मैने भी टीवी पर देखा है लेकिन अभी कुछ आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है तो अभी कुछ कह नहीं सकते। मैथिली ने कहा मैं बिहार गई थी तो वहां नित्यानंद राय जी और विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई थी और बिहार के भविष्य के बारे में भी बात हुई थी। फिलहाल कुछ आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, देखते हैं।
इसके साथ ही मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के लिए अपने मनपसंद सीट की भी चर्चा की और एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो निश्चित मै अपने गांव वाले इलाके से लड़ना चाहूंगी क्योंकि वहां से मुझे काफी लगाव है। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर देश के लिए मुझे कुछ योगदान देना पड़े तो इसके लिए मैं हमेशा ही खड़ी हूं और तैयार हूं, बाकी सब भगवान के ऊपर है। बता दें कि मैथिली ठाकुर मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से आती हैं तो ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा उन्हें बेनीपट्टी सीट से मैदान में उतार सकती है।