darsh news

राजधानी में टला बड़ा हादसा, निर्माण एजेंसी की लापरवाही से पानी भरे गड्ढे में पलटी कार

राजधानी में टला बड़ा हादसा, निर्माण एजेंसी की लापरवाही से पानी भरे गड्ढे में पलटी कार

Major accident averted in the capital
राजधानी में टला बड़ा हादसा, निर्माण एजेंसी की लापरवाही से पानी भरे गड्ढे में पलटी कार- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां निर्माण एजेंसी के लापरवाही का मामला सामने आया है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से एक कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई। घटना राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर के समीप की है जहां सड़क पर निर्माण एजेंसी ने गड्ढा कर दिया था। गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने की वजह से एक कार चालक को पता नहीं चला और उसमें चला गया। कार का पहिया गड्ढे में जाते ही पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई लेकिन चालक जख्मी हो गया। 

यह भी पढ़ें    -    गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों को पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना...

लोगों ने घटना के बाद निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बारिश के दिन में सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा कर दिया गया और उसकी घेराबंदी तक नहीं की गई। गड्ढा ऐसे जगह पर है जहां कोई भी गलती से जा सकता है और यही वजह है कि गड्ढे में कार पलट गई। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार चालक को किसी तरह कार से निकाला। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई।

यह भी पढ़ें    -    एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम को सीएम नीतीश ने किया सम्मानित, सपोर्टिंग स्टाफ को भी...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr