कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना में बड़ा हादसा, तीन की मौत, 12 जख्मी...
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना में बड़ा हादसा, तीन की मौत, 12 जख्मी...
पटना: आज कार्तिक महीने का पूर्णिमा है और इस दिन को काफी पवित्र माना जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन गंगा स्नान करने का बहुत बड़ा फल मिलता है। लेकिन इस बीच राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चे और महिलाएं समेत 12 लोगों बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए PMCH पहुँचाया है।
घटना राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा की है जहां गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में एक हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं बताया जा रहा है कि हाइवा का चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई जबकि घायलों को इलाज के लिए PMCH पहुँचाया।
यह भी पढ़ें - लालू के बेटे का दूध का टूटा नहीं और..., ओवैसी ने कहा 'तेजस्वी की उम्र और जुबान दोनों ही कच्ची...'
मामले में थानाध्यक्ष मेनका रानी ने कहा कि ऑटो में सवार हो कर जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से कुछ लोग गंगा स्नान के लिए पटना जा रहे थे, इसी दौरान परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा में ऑटो में एक हाइवा ने टक्कर मार दिया। घटना में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - अब ये सेना में भी करना चाहते हैं जाति के नाम पर विभाजन, पिता से करवा लेते, चिराग ने SIR पर भी विपक्ष को घेरा...