darsh news

सुपौल में बड़ा हादसा: नदी में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार फिर तो मच गया...

सुपौल में बड़ा हादसा: नदी में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार फिर तो मच गया...

Major accident in Supaul
सुपौल में बड़ा हादसा: नदी में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार फिर तो मच गया...- फोटो : Darsh News

सुपौल: बिहार में एक बड़ा हादसा हुआ जहां मंगलवार को एक नाव नदी में पलट गई। नाव पलटने की वजह से 12 लोग डूब गए। घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों ने 7 लोगों को बचा लिया जिसमें एक महिला की मौत अस्पताल जाते वक्त हो गई। घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत के बेलापट्टी की है जहां घास लेकर लौट रहे लोगों से भरी नाव बैंगा धार में पलट गई।

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि नाव पर 10 पुरुष और दो महिलाएं सवार हो कर घास ले कर आ रहे थे तभी नाव अनियंत्रित हो कर पलट गई। हालांकि लोगों ने 7 को किसी तरह निकाल लिया जबकि 4 अब भी लापता हैं। इस दौरान एक महिला की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई वहीं लापता सभी 4 व्यक्तियों की तलाश जारी है। घटना के बाद तीन थाने की पुलिस पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि नाव पर सवार हो कर 12 लोग घास लेकर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद लोगों ने 7 लोगों को बचा लिया जबकि एक महिला की मौत हो गई और 4 अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr