पश्चिम चंपारण में बड़ा हादसा, आग बुझाते वक्त फटा गैस सिलिंडर कई...
पश्चिम चंपारण में बड़ा हादसा, आग बुझाते वक्त फटा गैस सिलिंडर कई...

पश्चिम चंपारण: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण से है जहां भीषण हादसा हुआ है। हादसे में फायर ब्रिगेड के कर्मी समेत तीन व्यक्ति झुलस गए जबकि कई अन्य भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना पश्चिम चंपारण के मझौलिया का है जहां एक घर में खाना बनाने के क्रम में गैस लीक की वजह से आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी एक सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। घटना में अग्निशमन के कर्मी समेत तीन व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मझौलिया बाजार स्थित संदीप कुमार के होटल में कर्मी सुबह आलू उबाल रहे थे इसी दौरान गैस सिलिंडर लीक होने की वजह से आग लग गई। आग लगने के बाद धीरे धीरे भयावह रूप लेने लगा तो स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी ब्लास्ट हो गया और तीन व्यक्ति झुलस गए। घटना में पीड़ित संदीप कुमार के होटल समेत बगल में स्थित एक अन्य होटल और एक किराना दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में तीनों दुकानों में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए वहीं सिलिंडर ब्लास्ट की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से लौटने के बाद संजय झा के आवास पर जुटे NDA के नेता, मंत्री नितिन नबीन ने कहा...
पश्चिम चंपारण से आशीष कुमार की रिपोर्ट