इंडो-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिला कारतूस का जखीरा..
इंडो-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिला कारतूस का जखीरा..

सुपौल: बिहार में विधानसभा चुनाव और त्यौहार के मद्देनजर पड़ोसी देश नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में सोमवार की रात एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 99 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए SSB कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर हमलोग स्थानीय पुलिस के साथ लगातार चौकसी बरत रहे हैं। सोमवार की रात हमें गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर हमलोगों ने भीमनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की।
यह भी पढ़ें - अब बिहार में रखी जाएगी जमीन की सेहत का रिपोर्ट कार्ड, नीतीश सरकार कर रही है...
इस दौरान एक संदिग्ध कार की जब तलाशी ली गई तो उससे हमें 99 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने वार्ड संख्या 12 और 13 में छापेमारी कर दो लोगों अनिल कुमार और जीतू भगत को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पांच मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं बीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें पहले से ही हथियार तस्करी की सूचना मिल रही थी और हमलोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे थे। बीती रात एक बार फिर सूचना के आधार पर हमने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को 99 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में इन लोगों को नीतीश सरकार दे रही 10 से 25 एकड़ तक मुफ्त जमीन, पढ़ें पूरी खबर...