darsh news

पूर्णियां में चोरी की बड़ी घटना, CCTV में कैद..

Major theft incident in Purnia, captured on CCTV

Purnia- जिले के जनता चौक से ध्रुव पार्क रोड स्थित मां काली मिल्क शॉप दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम दिया है.दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामानो की चोरी कर ली.चोरी की घटना CCTV में कैद हो गई है.

प्रोपराइटर भोलू कुमार ने कहा जब हम लोग दुकान रात में बढ़ाकर अपने घर की तरफ चले गए तो तो रात करीबन 12:04 पर चोर ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गया और दुकान के काउंटर यानी की गला में रखा खुदरा 5000 ले लिया और साथ ही रजनीगंधा तुलसी सिगरेट काजू किशमिश और कॉस्मेटिक के ढेर सारे सामान लेकर वहां से चंपत हो गया जो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में  रिकॉर्ड हो गया है.


दुकान के प्रोपोर्टर भोलू कुमार ने थाना में आवेदन देकर चोरों पर कार्रवाई करने रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है.

पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr