मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पहुंचे पटना, CM नीतीश ने किया स्वागत


Edited By : Darsh
Friday, June 23, 2023 at 10:18:00 AM GMT+05:30कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे पार्टी कार्यालय जायेंगे. वहीं, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत के लिए पार्टी कार्यालय में पूरी तैयारियां कर ली गई है. भव्य स्टेज भी बनाया गया है जहां से वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि, 11 बजे से सीएम आवास पर विपक्ष दलों की महाबैठक शुरू होने वाली है. यह बैठक करीब 5 घंटे तक चलने का अनुमान है. इसके साथ ही इस बैठक में 5 अहम मुद्दों पर चर्चा भी की जा सकती है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को मात देने के लिए रणनीति बनाने के साथ ही विपक्ष के पीएम के चेहरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मणिपुर में भड़क रही हिंसा को लेकर भी बैठक में चर्चा होने के कयास लगाये जा रहे हैं. साथ ही यूपीए संयोजक प्रमुख पद को लेकर चर्चा हो सकती है.