darsh news

Sports News : Manchester के Old Trafford मैदान में कैसा है Team India का प्रदर्शन, जानें...

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी तक 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर चुकी है।

Manchester ke Old Trafford maidan mein kaisa hai Team India
Manchester : Team India का प्रदर्शन- फोटो : Google Image

Sports News : मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया अब पिछड़ गई है। आपको बता दें कि,  तीन दिन खेल के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। जिसके कारण इंग्लैंड को भारत पर 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई। यहां से टीम इंडिया के लिए मुकाबले में वापसी करना मुश्किल रहने वाला है। क्योंकि, जब भी भारत ने पहली पारी में 150 या उससे ज्यादा रनों की बढ़त गंवाई है, तो उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में बड़ी बढ़त गंवाना किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है और भारतीय क्रिकेट टीम ने इस स्थिति का सामना कई बार किया है।


भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 127 बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने पहली पारी में 150 या उससे ज्यादा रनों की बढ़त गंवाई है। इस दौरान वह सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, उसे 93 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाकी 32 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि, पहली पारी में बड़ी बढ़त गंवाने के बाद भारत के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल रहा है।


खास बात तो यह है कि, पहली पारी में 150+ रनों की बढ़त गंवाने के बाद टीम पर दबाव ज्यादा हो जाता है। जिसके कारण विरोधी टीम मजबूत स्थिति में होती है। ऐसे में भारतीय टीम को मैच में वापसी करने के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों से असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, खेल का चौथा दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है। उसे जल्द से जल्द इंग्लैंड की पहली पारी को खत्म करना होगा और फिर अपनी दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना अवश्य होगा।


वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अभी तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना चुकी है। इस दौरान जो रूट 150 रनों की पारी की खेली है। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में इंग्लैंड की नजर अपनी बढ़त को और मजबूत करने पर रहने वाली बताई जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr