darsh news

कांग्रेस का देश तोड़ने का इरादा हुआ उजागर:मंगल पांडेय

Mangal on congress

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के चुनावी गठजोड़ पर कहा है कि कांग्रेस ने अब्दुल्ला परिवार के साथ मिलकर अपने छिपे इरादों को जाहिर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और देश की एकता को बार-बार खतरे में डाला है।श्री पाण्डेय ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी, सत्ता के लिए  विकास व बदलाव की राह पर आगे बढ़ चुका जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर से अशांत और आतंक की आग में झोंकना चाह रही है? उन्होंने राजद सहित इंडी गठबंधन की अन्य पार्टियों से पूछा है कि क्या वे कांग्रेस के इस खतरनाक इरादे के साथ है? उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या वह जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने के जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के फैसले का समर्थन करते हैं, और क्या इस तरह वह जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में वापस धकेलना चाहते हैं? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर अलगाववादियों और पत्थरबाजों का दौर शुरू करना चाहती है?

Scan and join

darsh news whats app qr