darsh news

स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनों से की योगा करने की अपील

Mangal pandey on yoga

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि योग शारीरिक,मानसिक और अध्यात्मिक विकास के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देता है। वहीं स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम, ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ रखा गया है। इस दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर कई प्रकार के दिशा - निर्देश दिए गये हैं।श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के सभी जिला देसी चिकित्सालय, राजकीय आयुष महाविद्यालयों एवं अस्पतालों, राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना, दस शय्यायुक्त होमियोपैथिक अस्पताल, पटना एवं जी.डी मेमोरियल होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल, में भी योगाभ्यास किया जाएगा। कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में भी सुबह 5ः30 बजे से 7ः30 बजे तक चलने वाले योगाभ्यास में आयुष महाविद्यालय सह अस्पताल के शिक्षक, चिकित्सक,कर्मचारी और स्नातकोत्तर एवं स्नातक की छात्र - छात्राओं की उपस्थिति रहेगी।श्री पांडेय ने कहा कि योग न सिर्फ बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि जीवन को अनुशासित करने के लिए प्रेरित भी करता है। इसलिए आमजनों को भी योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग को सफल बनाने में अपनी भागीदारी अदा करनी चाहिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्वीकार किया। विश्व भर में पहला योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत थी। इसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  मनाया जाता है।

Scan and join

darsh news whats app qr