darsh news

जेडीयू के नये राष्ट्रीय महा सचिव मनीष वर्मा का हुआ भव्य स्वागत

Manish verma on nitish kumar

जनता दल (यू0) का राष्ट्रीय महासचिव बनने के बा मनीष कुमार वर्मा का पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुचे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मनीष कुमार वर्मा पार्टी के अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आने वाले दिनों में जनता दल (यू0) का प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करना हमारी पार्टी और गठबंधन का पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा की 177 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली है। वहीं विपक्ष को महज 66 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की जनता का अटूट विश्वास आज भी कायम है और 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। वही,राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा की पार्टी के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा। श्री वर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी असली समाजवाद की पार्टी है, सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलने में हम विश्वास करते हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार ने 18 वर्षो के अपने कार्यकाल में बिहार की तस्वीर बदली है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी है, कार्यकर्ताओं के बदौलत ही माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जनता की सेवा कर रहें है और 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए क्लीन स्वीप करेगी।  



Scan and join

darsh news whats app qr