तेजस्वी के वादे को मांझी ने बताया डपोरशंखी तो चिराग ने दी शुभकामनाएं, कहा 'पिछली बार के आंकड़ों को देखें तो दूर...'
तेजस्वी के वादे को मांझी ने बताया डपोरशंखी तो चिराग ने दी शुभकामनाएं, कहा 'पिछली बार के आंकड़ों को देखें तो दूर...'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन ने अब धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। एक तरफ NDA की तरफ से कई केंद्रीय नेता बिहार में रैलियां कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के NDA सरकार भगाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं उन्हें शुभकामना देता हूँ कि वे एसी कमरे से निकल कर चुनाव प्रचार की शुरुआत तो की। चुनाव की घोषणा हुए, नामांकन समाप्त हुए लंबा समय बीत गया लेकिन महागठबंधन के लोग अब तक आपसी मतभेद में ही उलझे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अब ये लोग काफी देर से निकले हैं लेकिन निकले हैं तो अब लोगों के बीच जा कर उन्हें समझाएं। जिस तरह से इन लोगों के बीच दरार देखने को मिल रही है वैसे अब इनका सपना ही होगा कि अगले पांच वर्षों तक ये सत्ता में आयेंगे। मैं हमेशा कहता हूँ कि आंकड़ों पर ध्यान दीजिये। 2020 में भी अगर मैं NDA के साथ चुनाव लड़ता तो इनका आज जो सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ है वह कभी नहीं होता बल्कि दहाई आंकड़ों में भी शायद ही जा पाते। इस बार NDA पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है और इस बार हमारी प्रचंड जीत होगी। पिछली बार मेरे अलग से चुनाव लड़ने का लाभ राजद को मिला फिर भी NDA ने सरकार बनाई। इस बार ये लोग आपस में ही उलझे हुए हैं, आज समस्तीपुर में जिस तरह की भीड़ देखने को मिली उससे साफ पता चलता है कि बिहार की जनता ने NDA की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें - स्कार्पियो से घूम कर चंदा देवी कर रही हैं पति खेसारी के लिए प्रचार, महिलाओं से मिल कर रही खास अपील...
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी कहते हैं कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो क्या वह 2005 के पहले वाला जंगलराज चाहते हैं? यहां की जनता जंगलराज नहीं बल्कि नीतीश कुमार का सुशासन और प्रधानमंत्री का चमत्कारी नेतृत्व चाहती है। जो आदमी अपने में लड़कर कांच के टुकड़े की तरह छिन्न भिन्न हो गए वह कैसे सपना देख रहे हैं। 14 नवम्बर के बाद तेजस्वी के सीएम बनने के दावे को जीतन राम मांझी ने कहा कि यह डपोरशंखी बात है। बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में भारत सरकार लोगों को नौकरी रोजगार दे रही है। मेरा जो मंत्रालय है MSME उसके तहत अकेले ही 2016 से अब तक 29 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। हमारे प्रधानमंत्री तो दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष कहते थे लेकिन अकेले हमारा विभाग तीन करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष दे रहा है। इसका मतलब है कि हमलोग जो कहते हैं उससे अधिक करते हैं। बिहार में नीतीश कुमार ने गांव गांव सड़क, बिजली पहुंचाया है तो आप ही बताइए जनता किसे चुनेगी।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन के चुनाव प्रचार में भी दिख रही है कट्टा और दुनाली की झलक, समस्तीपुर में जम कर गरजे PM मोदी ने कहा...